गोपीगंज से शेरू दूबे की रिपोर्ट
मुंबई के उद्योगपति एवं बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हाल ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए राजेंद्र एस बिन्द ने आरोप लगाया है कि सपा के जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव के कहने पर समाजवादी युवजन के जिलाध्यक्ष मनोज यादव फोन पर धमकी एवं गाली देने के साथ ही गोपीगंज जाते समय रास्ते में गाड़ी को रोक कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। बता दें कि जबसे राजेंद्र बिन्द समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, तबसे भदोही और ज्ञानपुर के लोगों में खलबली मची है।
श्री बिन्द ने इस मामले में युवजन सभा जिलाध्यक्ष मनोज यादव पर गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में मनोज यादव का कहना है कि बैठक के दौरान हल्का सा विवाद हुआ था। इसके बाद जब वे मोटरसायकिल द्वारा अपने एक म़ित्र के साथ घर आ रहे थे तो राजेन्द्र बिन्द ने उनकी बाइक पर धक्का मार दिया और वे गिर गये। इसके बाद विवाद हुआ। मनोज ने भी धमकी देने का आरोप लगाया है।