भदोही। लीक से हटकर जब कोई अपनी अलग पहचान बनाने के लिये खड़ा होता है तो उसे शुरूआती दौर में समाज के ताने सुनने पड़ते हैं। उसकी हंसी उड़ाई जाती है। लेकिन जब वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर देता है तो उसकी तारीफ भी शुरू कर देते हैं। अब भदोही के एक युवा ने ऐसी करामात करके दिखायी है कि उत्तरभारतीयों का विरोध करके राजनीति चमकाने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी उसका सम्मान करने को विवश हो गये। सायकिल से यात्रा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर महाराष्ट्र तक जाने वाले भदोही के इस लाल का राज ठाकरे ने अपने घर पर बुलाकर सम्मान किया है।
बता दें कि भदोही निवासी गोविन्द यादव वाराणसी से गंगाजल लेकर महाराष्ट्र के पूना जिले में स्थित शिवनेरी किले में वीर मराठा हिन्दू सम्राट शिवाजी की प्रतिमा पर जलाभिषेक किया। भदोही से अपनी यात्रा करने वाले गोविन्द यादव पहले दिल्ली गये फिर वहां से पूना पहुंचे और शिवाजी को जल अर्पित किया। इस दौरान रास्ते में उनका जगह जगह सम्मान किया गया। लखनउ पहुंचने पर पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के द्वितीय सुपुत्र डा. ज्ञानमोहन मिश्रा ने गोविन्द का सम्मान किया और उसे सुरक्षा हेतु हेलमेट भेंट किया। वह हेलमेट गोविन्द यादव के सिर पर मुम्बई तक देखा गया। इसके बाद दिल्ली में समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने गोविन्द का सम्मान कर हौसला बढ़ाया।
जब गोविन्द पूना पहुंचे तो काफी संख्या में महाराष्ट्र और भदोही के लोग उनकी आगवानी को खड़े थे। एक नई पहल एक नई कोशिस संस्था के माध्यम से भदोही से लेकर मुम्बई तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले कृष्णा यादव और श्याम यादव की टीम गोविन्द यादव के यात्रा की पल पल की खबर रखती रही और लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराते रहे। जिसके कारण लोग जगह जगह मौजूद रहकर गोविन्द का हौसला बढ़ाये।
इस समय गोविन्द यादव मुम्बई में हैं और उनका सम्मान जगह जगह हो रहा है। इसी कड़ी में गोविन्द यादव का सम्मान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि इससे पूर्व गोविन्द 21 वर्ष की आयु में दूसरी बार साइकिल यात्रा किये हैं। पहली साइकिल यात्रा भदोही से लालबाग का राजा मुम्बई थी। वही दूसरी यात्रा भदोही से वाराणसी वाया लखनऊ के रास्ते दिल्ली आगरा होते हुए महाराष्ट्र के पुणे में स्थित शिवनेरी किला छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणो में उनके जयंती के अवसर पर गंगा जल का जलाभिषेक करके जल बचाओ पर्यावरण बचाओ एक नई पहल एक नई कोशिश पौधरोपण पहल मुहिम को जन जन तक पहुँचाने की कोशिस किया है।