Home मुंबई भारत की साहित्य परम्परा पर व्याख्यान अ.भा.सा परिषद के तत्वावधान में संपन्न

भारत की साहित्य परम्परा पर व्याख्यान अ.भा.सा परिषद के तत्वावधान में संपन्न

1115
0

ठाणे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा “भारत की साहित्य परम्परा” व्यख्यान की श्रृंखला में अमरावती, महाराष्ट्र के डा. बाबासाहेब आम्बेडकर महाविद्यालय में दिनांक-02 जून,2019 को परिषद के राष्ट्रीय मंत्री डा. दिनेश प्रताप सिंह का व्यख्यान सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठी के विद्वान और दादासाहेब गवली (रा.सु.गवली) चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव डा. रोशनप्रकाश पोटकुची ने किया। कार्यक्रम का संयोजन सार्थक नव्या मासिक की संपादक शीला डोंगरे और विनोद तीरमारे ने किया।

व्यख्यान के समय अमरावती के मराठी, कन्नड़, लोक साहित्य वराणी, हिन्दी के विद्वानों को साहित्य परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। व्यख्यान समारोह में लगभग 75-80 साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। व्यख्यान समारोह के उपरांत साहित्य परिषद की स्थानीय इकाई की बैठक हुई , जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष डाॅ. सतीश तराड,उपाध्यक्ष- श्री विनोद तीरमारे व श्रीमती मालती शिशोदिया, सचिव-डाॅ. मनोज जोशी, उप सचिव-श्रीमती लता सिंघई, कोषाध्यक्ष- एड.वीरेंद्र मिश्र, सदस्य के रूप में मंडोधरे, सत्य प्रकाश गुप्ता, सौ. बरखा शर्मा, सौ.संगीता तलरेजा, डाॅ. राठौड़ आदि चुने गये।

Leave a Reply