Home मुंबई “भारत की साहित्य परम्परा” पर होगा व्याख्यान- डाॅ.दिनेश प्रताप सिंह

“भारत की साहित्य परम्परा” पर होगा व्याख्यान- डाॅ.दिनेश प्रताप सिंह

548
0

ठाणे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र एवम् सुरजू सिंह मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन एण्ड रिसर्च, कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में “भारत की साहित्य परम्परा” पर व्याख्यान एवं साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

डाॅक्टर दिनेश प्रताप सिंह (राष्ट्रीय मंत्री-अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र) ने बताया कि रविवार दिनांक 10 नवम्बर 2019, सायं 4 से 6 बजे तक कार्यक्रम होगा तथा समारोह में साहित्य की निरंतर सेवा करने वाले साहित्यकारों के सम्मान के साथ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर साहित्य के विविध पहलुओं पर विशेष परिचर्चा होगी। जिसकी अध्यक्षता मा•अंजनी कुमार सिंह (प्रबंधक- सुरजू सिंह मेमोरियल कॉलेज) करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वयं विद्यमान रहेंगे।

प्रमुख वक्ता के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के राष्ट्रीय महामंत्री मा• ऋषि कुमार मिश्र उपस्थित रहेंगे। उक्त समारोह में संयोजन प्रमुखतः डाॅक्टर उमाशंकर पाल, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह व हरिश्चंद्र सिंह करेंगे।

Leave a Reply