यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली की हवालात में पुलिस की लापरवाही से हुई रामजी मिश्रा की मौत के बाद अनाथ हुई बच्चियों के सिर पर ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने अपना हाथ रख दिया है। रविवार को मृतक के घर पहुंचे श्री मिश्रा ने परिजनों को सांत्वना देने के साथ दोषियों के उपर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिये। साथ ही नकद सहायता राशि मुहैया कराने के साथ पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी भी ली।
बता दें कि घटना के समय विधायक श्री मिश्रा जिले से बाहर थे। रविवार को जिले में पहुंचते ही सबसे पहले मृतक के घर पहुंचे और दुखी परिवार को सांत्वना दिये। इस बाद मृतक की तीनों बेटियों और एक बेटे को एक—एक लाख सहायता राशि का चेक दिया। साथ ही मृतक की विधवा को को भी 50 हजार का चेक दिया। इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि आज से चारों बच्चों की पढ़ाई लिखाई की सारी जिम्मेदारी लेता हूं। साथ ही यह भी कहा कि यदि जिन्दा रहा तो बेटियों की शादी का सारा खर्च भी उठाउंगा। श्री मिश्रा ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
इस मौके पर श्री मिश्रा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती काजल यादव, राजित राम यादव चिंटू सिंह बघेल, गुड्डू जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।