Home जौनपुर चलो एक ऐसा नगर बसाएं जहाँ मुस्लिम होली खेलें और हिन्दू ईद...

चलो एक ऐसा नगर बसाएं जहाँ मुस्लिम होली खेलें और हिन्दू ईद मनाये

700
0

जौनपुर। खेतासराय के सामाजिक संस्था आज़ाद शिक्षा केन्द्र के कार्यालय पर गुरुवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी मदरसे के लोगों के साथ सामाजिक व बुद्धजीवी लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे गीत-संगीत, भाषण, हास्य कार्यक्रम समारोह में प्रस्तुत किया गया। उक्त समारोह गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे शुरू हुआ गीत-संगीत तथा भाषण के माध्यम से वक्ताओं ने आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।

बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 फखरुद्दीन ने समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा संस्कारी होनी चाहिए ग्रामीणांचलों के सभी विद्यालय आधुनिक शिक्षा के साथ शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए। इसी क्रम में शकील आतिश ने गीत पढ़ा कि, चलो एक ऐसा नगर बनाये। जहाँ पर मुस्लिम होली खेलें और हिन्दू ईद मनाये, से दर्शकों का मन मोहा खूब वाह वाही लूटी। मो0 मोअज़्ज़म ने पेश किया कि सारा ज़माना जब खिलाफ होता है, तू समझ ले साफ-साफ बोलता है, मेरा कोई हुनर शामिल नही इसमें बस लहजे में मेरा संस्कार बोलता है ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम में लोगों ने सेवईयां खिला कर व गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल्लाह फारूक ने किया तथा अध्यक्षता मो0 आरिफ बर्की ने की। इस अवसर पर सुफियान अहमद, हैदर अब्बास, ज्योतिका श्रीवास्तव, गरिमा राय, हाफिज अबूबकर, मौलाना अब्दुलवहीद कासमी, अब्दुल सलाम, जगदीश राय, हरिराम भील, ब्रजेश कुमार यादव, डॉ0 रामसजीवन बिन्द, विनोद राय, मो0 अकरम व इक़्तेदार अहमद सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक संस्था के प्रबंधक नेसार अहमद ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply