Home भदोही सिंगल यूज प्लास्टिक पर भारत को मुक्ति और सामाजिक समरसता भोज का...

सिंगल यूज प्लास्टिक पर भारत को मुक्ति और सामाजिक समरसता भोज का हुआ आयोजन

मोंढ़। माय होम इंडिया भदोही यूनिट स्वयंसेवी संस्था द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर जागरूकता कार्यक्रम और कपड़े का झोला वितरण व सामाजिक सरोकार व सह भोज कार्यक्रम सुरियावा विकास खंड के करियाव मे हुआ जिसमें माय होम इंडिया के जिला संयोजक सुशील मिश्रा द्वारा माय होम इंडिया के बारे में बताया की माय होम इंडिया कैसे पूर्वोत्तर भारत से लेकर भारत के हर हिस्सों में सामाजिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, और प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया और सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बताया कि अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक से भारत को मुक्ति पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम करेंगे तो दुसरी तरफ जातिवाद छुआछूत के अभिशाप से हम लोगों को मुक्त होना है हम सभी मानव हैं और एक दूसरे के पूरक हैं विभिन्न जाति के लोग मिलकर पूर्वांचल का प्रिय भोजन बाटी चोखा लगाया और सहभोज में सबने एक दूसरे के साथ मिलकर भोजन ग्रहण किया और कपड़े का झोला वितरित कर सिंगल यूज प्लास्टिक से भारत को मुक्ति अभियान में सहयोग करने की लोगों से अपील की
सर्वेश मिश्रा ,शैलेश मिश्रा ,पप्पू तिवारी, पीयूष श्रीवास्तव, हितेंद्र श्रीवास्तव, नागेश सरोज, सुरेंद्र गुप्ता, दिलीप मौर्य, पन्नालाल कोहार, मुनेश्वर का कहार ,सहित दर्जनों लोगों ने सह भोज में एक साथ भोजन किया

Leave a Reply