भदोही। शुक्रवार को एलआईसी कार्यालय के स्थानीय शाखा में विकास अधिकारी जीपी मिश्रा का विदाई समारोह को बडे ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यालय के कर्मचारियों और अभिकर्ताओं ने जीपी मिश्रा को माल्यार्पण करके स्वागत किया। और उपहार भी प्रदान किया। इस मौके पर शाखा प्रबन्धक नीरज श्रीवास्तव ने जीपी मिश्रा के कार्यो की सराहना की और अभिकर्ताओं से बीमा के कार्य को ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही।
समारोह में पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि एलआईसी से जुड़कर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने से आर्थिक एवं सामाजिक लाभ मिलता है। और सामाजिक दायरे में वृद्धि होती है। विधायक ने अपने 34 वर्ष का एलआईसी का अनुभव साझा करते हुए कहा कि एलआईसी के साथ मैनें राजनीति भी की, विधायक बना लेकिन बीमा का कार्य हमेशा कर रहा हूं। एलआईसी सामाजिक दायरा बढता है। विकास अधिकारी जीपी मिश्रा ने एलआईसी के बारे में कहा कि इससे आपसी सम्बन्ध मजबूत होता है क्योकि इसमें लोगो से जाकर मिलते है और उनके आर्थिक मजबूती के लिए योजना के अनुसार बीमा करते है।
कभी कोई अप्रिय घटना हो जाने पर बीमित के परिवार को एक धनराशि दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कहा कि एलआईसी में ईमानदारी और आपसी रिश्तों का बहुत बडा महत्व है। इसमें लापरवाही करने वाले ही असफल होते है। कार्यक्रम का संचालन विकास अधिकारी लोलारख नाथ ने किया। लोगों ने बडे ही धूमधाम से विकास अधिकारी की विदाई की।इस मौके पर मायापति दूबे, मनोज तिवारी, रवि शंकर पाठक, देवेन्द्र मिश्र, ज्योति भूषण दूबे, बृजेश त्रिपाठी और धर्मचन्द वर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।