Home भदोही खेल तथा योग से जीवन को ऊर्जा मिलती है-जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद

खेल तथा योग से जीवन को ऊर्जा मिलती है-जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद

350
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही 29 नवम्बर 2018 (सू0वि0):- खेलो से बालक/बालिकाओं का शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है, खेल/योग से जीवन को ऊर्जा मिलती है, इससे मन की विकारो को दूर किया जा सकता है, बालक/बालिकाओं अपने गुरूओं का सम्मान करते हुए, उनसे ज्ञान प्राप्त करके उन्नती/विकास के रास्तों पर अग्रसर बढ़ते रहे, यही उद्देश्य होना चाहिए। उक्त उदगार आज 21वी दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाईन ज्ञानपुर में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित आसमान में गुब्बारा व शान्ति प्रतीक सफेद कबूतर छोड़कर शुभारम्भ के दौरान कही। साथ ही बच्चों द्वारा मनमोहक प्रदर्शन व अच्छे कार्य करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह व उनकी टीम की भूरी-भूरी प्रशन्सा की। साथ ही सुरियावॉ विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायहोला के बच्चे द्वारा देश भक्ति गीत एवं स्वागत गीत अच्छे ढ़ग से करने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्त को बधाई दी। और कहा कि मुझे बेहद खुशी है, यहॉ के बच्चे प्रदेश स्तर पर पुरस्कार पाने पर बी0एस0ए0 आभार प्रकट किया, और कहा कि बच्चों को सही तालिम देने का यह समय है, अब खिलाड़ियों को बहुत सम्मान मिल रहा है, सबका प्रदर्शन लाजवाब कम संसाधनों पर अच्छा प्रदर्शन होने पर स्कूल के शिक्षकों को भी बधाई दी। बच्चो में वास्तव में प्रतिभा है, सभी विद्यालय मॉडल बनाये जायेगे। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बच्चों के स्वागत गीत, पीटी कार्यक्रम, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अभिभूत होकर बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कार्यक्रम के सभी आयोजको शिक्षकों/छात्रों के प्रति सराहना करते हुए अपनी शुभ कामना व्यक्त की है, कि इस प्रकार के आयोजनो से बच्चों के सर्वागिण विकास होना स्वाभाविक है, जिलाधिकारी ने कहा कि बचपन का छात्र जीवन भावी जीवन के लिए एक यादगार साबित होता हैं ।

Leave a Reply