रिपोर्ट— चन्द्रबालक राय
भदोही जौनपुर मार्ग पर जाम के कारण लोगों की जिंदगी बदहाल हो गयी। दो दिन पूर्व से लगे जाम के कारण भदोही जनपद के इंदिरा मिल चौराहे से लेकर मडियाहूं जौनपुर तक ट्रकों की लाइन लगी रही। जिससे भदोही पुलिस भी हलकान दिखी।
इंदिरा मिल ओवर ब्रिज के पास बैरिकेडिंग लगाकर नो एंट्री जहां लगा दी गई थी। मिर्जापुर की ओर जाने वाले बड़े वाहनों पर रोक थी। उन्हें वाराणसी होकर जाना पड़ रहा था. ऐसे में मिर्जापुर की तरफ से मड़ियाहूं की तरफ जाने वाले वाहनों की लंबी कतार हो गई तो जाम की ऐसी आफत आ गई कि स्कूली बच्चे तक जाम में फस गए. पुलिसकर्मी दिन भर हलकान रहे. 10 किलोमीटर से ऊपर उनको पैदल ही चल कर जाम को किसी तरह एक-एक करके निकालने में हलकान होना पड़ा. वाहन चालक भी मौका देखते पीछे से निकालने में जरा सी भी कोताही नहीं बरती होता भी क्या जल्दी सबको है भदोही कोतवाली निरीक्षक अपने हमराहीयों के साथ जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क पर गाड़ियों को व्यवस्थित करते रहे प्रयागराज में पूर्णिमा स्नान की वजह से 2 दिन पहले ही ट्रकों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया था जिससे ट्रक चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जो बड़ी गाड़ियां ट्रेलर जैसी थी उनको मोड़ने में भी काफी दिक्कत हुई.