Home भदोही जीवन के आधार हैं वृक्ष, पेड़ों से ही पर्यावरण रहेगा सुरक्षित :...

जीवन के आधार हैं वृक्ष, पेड़ों से ही पर्यावरण रहेगा सुरक्षित : विनय चौरसिया

1844
0
hamara purvanchal

योगेश यादव की रिपोर्ट

पूर्वांचल में समाजसेवा के लिये चर्चित शख्शियत भदोही जिले के सुरियावां निवासी व बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार देने वाले में बी पी एम जी स्कूल के प्रबंधक विनय चौरसिया द्वारा पर्यावरण को लेकर सजग रहने कि अपील की गई। बता दें कि पर्यावरण के प्रति लोगों में संदेश देने के उद्देश्य से विद्यालय के प्रबंधक व समाजसेवी विनय चौरसिया के नेतृत्व में 15 अगस्त को लगभग 18 सौ पौधरोपड़ कर संदेश देने का काम किया गया था। बीपीएमजी विद्यालय के इस कार्यों की चारों तरफ सराहना हो रही है।hamara purvanchal

गौरतलब हो 15 अगस्त के दिन इस विद्यालय पर जिलाधिकारी भदोही, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के तमाम आला अधिकारियों ने पहुंच कर विद्यालय के प्रबंधक विनय चौरसिया की सराहना की। विद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से जब विनय चौरसिया के द्वारा पौधरोपण के लिए कहा गया तो जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ना चाहते हुए भी विद्यालय के प्रबंधक विनय चौरसिया की प्रशंसा करते हुये यह कहते सुने गए की इसी तरह से हर विद्यालय पर अगर वृक्षारोपण किया जाय तो आने वाले समय में जो पर्यावरण के प्रति खतरा बना हुआ है। वह कुछ हद तक टाला जा सकता है।

hamara purvanchal
गायक राजेश परदेशी के साथ विनय चौरसिया

बीपीएमजी विद्यालय के प्रबंधक विनय चौरसिया ने भी विद्यालय पर आए जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक की तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज हम सभी को पर्यावरण को सहेजने की जरूरत है। अगर इसी तरह से हर विद्यालय पर पौधरोपण किए जाएं तो आने वाले समय में अपना जनपद वृक्षारोपण के मामले में नंबर एक पर होगा। कहा कि आज जब दमा टीवी खासी जैसी विभिन्न बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं इसका कारण पेड़ों को काटा जाना एवं बढ़ते गाड़ियों के दवाव से प्रदूषण फैल रहा है जो मानव के सेहत के लिये हानिकारक है। कहा कि पेड़ों से ही पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है इस मौके पर पूर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी, रामधनी यादव ,योगेश यादव , लक्षण विशवकर्मा, रमेश चौरसिया, दिनेश यादव आदि रहे।

hamara purvanchal
अपने भाईयों के साथ भावपूर्ण चित्र

Leave a Reply