Home भदोही ओजोन परत के बिना धरती पर जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा-...

ओजोन परत के बिना धरती पर जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा- एंटोनियो कुमार

भदोही। जयराजी देवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य एंटोनियो कुमार ने बच्चों को बताया कि मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल मनाने का उद्देश्य ओजोन लेयर हानिकारक गैसों जैसे क्लोरोफ्लोरो कार्बन से बचाना है। संक्षेप में कहें तो यह इसको मनाने का कारण ओजोन परत जो हमारी सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वाइलट किरणों से रक्षा करती है उससे बचाना है और इसके विषय में लोगों को जागरूक करना है।

इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि इस साल यानी विश्व ओजोन दिवस 2019 की थीम ’32 years and Healing’ है। इस थीम के जरिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के तहत दुनियाभर के देशों द्वारा ओजोन परत के संरक्षण और जलवायु की रक्षा के लिए तीन दशकों से किए जा रहे प्रयासों को किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि ओजोन परत के बिना धरती पर जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ओजोन परत के सुरक्षित न होने से लोगों, पेड़ों और पशुओं के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।

ओज़ोन परत कमी से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता है, सर्दियों की तुलना में अधिक गर्मी होती है, सर्दियां अनियमित रूप से आती हैं और ग्लेशियर पिघलने शुरू हो जाते है। इस मौके पर बच्चों ने ओजोन परत से संबंधित पेंटिंग बनायाI इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक व बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply