Home बस्ती कौशल प्रशिक्षण से संवरता है जीवन- अमनदीप डुली 

कौशल प्रशिक्षण से संवरता है जीवन- अमनदीप डुली 

1052
0
हमार पूर्वांचल
उद्घाटन समारोह

बस्ती : कौशल विकास के लिये  प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को रोजगार में सहायता मिलती है। बड़ेबन चौराहा विकास नगर कालोनी में स्थित कार्यालय पर जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा डे-एनयूएलएम के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक अमनदीप डुली ने कहा की सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम से प्रशिक्षित कुशल कामगार निकलेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम नामित संस्था सतीश ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्थान में कराया गया। इलेक्ट्रीकल ट्रेड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था  सचिव रवि शंकर श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक का माला पहना कर स्वागत किया। मिशन प्रबंधक आरिफ जफर खान व परियोजना अधिकारी सतीश सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अम्बर श्रीवास्तव, मैनेजर सतीश श्रीवास्तव, सुशील कुमार, शाइस्ता अंसारी, सूरज, दिनेश,  ज्योति श्रीवास्तव, राज मोहम्मद के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply