भदोही जनपद के कंसरायपुर गांव में सोमवार की सुबह ऐसा नजारा छा गया जिसे देखकर बरबस ही लोगों के जेहन में सवाल उठ गये कि यह साउथ के किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है या फिर रियल घटना है। खैर यह रियल घटना ही थी जो पुलिस की अनदेखी से घटी थी, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुये हैं, जबकि तीन लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
बता दें कंसरायपुर गांव में आम तोड़ने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गयी। लोगों के हाथों में धारदार हथियार थे जिसे लेकर एक दूसरे पर बिल्कुल उसी तरह वार किया जा रहा था जैसे साउथ की फिल्मों में दो पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़ते थे। जो भी सामने दिखा उसके उपर धारदार हथियार से वार कियी गया और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर लोटने लगता था। घटना में घायल लोगों को उनके परिचित उठाकर महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले जाते हैं जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया जाता है। यह घटना कंसरायपुर के ग्राम प्रधान अशोक यादव के परिवार में घटी है, जिसमें परिवार के ही कई लोग घायल हुये हैं। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।