Home भदोही जैसे उतरे हो तारे जमीन पर, मना देव दीपावली महोत्सव

जैसे उतरे हो तारे जमीन पर, मना देव दीपावली महोत्सव

733
0

छात्र-छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोलियां

गोपीगंज। देवताओं की देव दीपावली पर आकाश में चमकते तारों सरीखे झिलमिलाते बाबा बड़े शिव मंदिर परिसर में 21हजार दीप मानो आकाश में टिमटिमाते तारों का आभास इस धरा पर करा रहे हो। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा बड़े शिव मंदिर पर आयोजित देव दीपावली महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी श्री आसाराम गुप्ता के द्वारा प्रथम दीप प्रज्वलित कर किया गया।

पूरे मंदिर परिसर में 31हजार पुष्प मालाओं से सिंगार किया गया था। पांच दर्जन से ज्यादा रंगोली परिसर में बनाई गई थी। संपूर्ण परिसर में दीपों की जगमगाहट और रंगोली की छटा देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। शिव भक्तों के जनसैलाब में हर हर महादेव का उद्घोष लगाते हुए भक्तगण भगवान शिव के अलौकिक स्वरूप का दर्शन कर रहे थे।

महोत्सव में मुस्कान जयसवाल, अंकिता अग्रवाल, अनन्या सिंह, सुरेश गुप्ता, पूजा मोदनवाल सहित इंद्रावती इंटर कॉलेज के तमाम छात्रों ने आकर्षक रंगोली बनाई थी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा सलोनी द्वारा बनाए गए वॉल पेंटिंग को आयोजकों ने प्रथम पुरस्कार से नवाजा। इसी के साथ एमपी कोचिंग सेंटर के तमाम छात्रों ने परिसर में बढ़-चढ़कर दीपदान में हिस्सा लिया शिव भक्तों ने भी परिसर में आकर दीपदान किया। सारा परिसर असंख्य दीपों की रोशनी से नहा उठा। मंदिर की अलौकिक छटा को श्रद्धालु अलपक निहार रहे थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में भगवान शिव की झांकी की प्रस्तुति पर दर्शकों ने हर हर महादेव का उद्घोष लगाया कलाकार प्रभु चौरसिया ने जमकर वाहवाही लूटी। सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय कोतवाल शेष धर पांडे दल बल के साथ डटे रहे। आतिशबाजी के दौरान दर्शकों का हुजूम शिव तालाब के किनारे उमड़ा रहा आतिशबाजी द्वारा अपने आतिशबाज का कौशल प्रदर्शन किया गया शिव परिवार के तमाम सदस्य व्यवस्था में लगे रहे देर रात्रि तक भक्तों का आवागमन मंदिर परिसर में होता रहा और दीपदान का क्रम देर रात्रि तक अनवरत चलता रहा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव अग्रहरी दीपक मोदनवाल डॉक्टर आनंद मोदनवाल सभासद घनश्याम जयसवाल दिलीप मोदनवाल शिशुपाल सिंह हैप्पी गुप्ता सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित शिव परिवार के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply