Home भदोही श्रीमद् भागवत की ज्ञान गंगा में डुबकी लगाकर भावविभोर हुये श्रोता

श्रीमद् भागवत की ज्ञान गंगा में डुबकी लगाकर भावविभोर हुये श्रोता

469
0

भदोही जिले के भोरी गांव में बृन्दावन से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कथाकार डॉ. पीतांबर प्रेमेश जी के मुखारबिंदु से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा सुनने के लिये जुट रही श्रोताओं की भीड़

आयोजक कामता प्रसाद पाण्डेय ने किया आगन्तुकों का स्वागत

भदोही। सुरियावां क्षेत्र के भोरी गाँव के राधारमण कुञ्ज में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा श्रवण करने के लिये श्रोताओं की भारी भीड़ जुट रही है। कथावाचक बृन्दावन से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कथाकार डॉ. पीतांबर प्रेमेश जी की संगीतमय कथा व कर्णप्रिय भजनों को सुनकर श्रोता खुद को झूमने से नहीं रोक पा रहे हैं। कथा श्रवण करने आये प्रमुख अतिथियों का स्वागत कथा के आयोजक पंडित कामता प्रसाद पांडेय ने किया।

राधारमण कुंज में आयोजित संगीतमय श्री मद भागवत कथा में वृंदावन से पधारे कथावाचक प्रेमेश जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वहीं साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। सनातन धर्म की सदैव जय होती है। समय और परिस्थितिवश कभी अधर्म – असत्य समाज में लोगों को प्रभावित और भ्रमित करता नजर आता है लेकिन उसका प्रभाव स्थायी नहीं होता है। विश्वास कीजिये सत्य की नाव हिलेगी और डुलेगी भी सही मगर डूबेगी नहीं। सत्य के पक्ष में जो खड़ा है उसकी विजय सुनिश्चित है। हमारे संत और ग्रन्थ हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर नित नवीन उत्साह के साथ आगे बढने को प्रेरित करते है। महाराज जी ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में लिखा हैं कि जब जब होई धरम की हानी, बाढ़ई असुर महा अभिमानी।तब तब प्रभु धरि विविध शरीरा,हरहि दुखी मन सज्जन पीरा।जब धर्म को क्षति पहुँचती तो प्रभु स्वयं अवतार लेकर धर्म की रक्षा करते हैं। कथा समाप्ति के बाद आरती की गयी व प्रसाद का वितरण किया गया।
कथा के आयोजन में सच्चिदानंद पाण्डेय अभियंता, मनीषानंद पाण्डेय प्राचार्य, विवेकानंद पाण्डे अभियंता, डा. आशुतोष पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय आदि प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply