ठाणे। सुप्रसिद्ध कवि आलोक भट्टाचार्य के स्मरणार्थ आयोजित अनुष्का पत्रिका का लोकार्पण काव्य जगत, साहित्य जगत एवं पत्रकारिता जगत के नामचीन हस्तियों के द्वारा क्षेत्र के पश्चिम तरफ स्थित मराठी ग्रंथ संग्रहालय के पहले मजले पर १८ अगस्त को शाम ६ बजे हुआ।
बता दें कि इस समारोह में पंडित किरण मिश्र, हरीश पाठक, धीरेन्द्र अस्थाना, एड. बी एल शर्मा आदि भी उपस्थित हुए। उनके चाहनेवालो मे अभिजीत राणे, चंद्रशेखर शुक्ला तथा नागपुर से आए उनकी दो बहनो सहित उनके भाई विशाल भट्टाचार्य सहित उनके पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों के अलावा काफी संख्या मे कविगणों का भी आगमन हुआ था।
बतातें चले कि पहले चरण में पत्रिका के लोकार्पण कार्यक्रम के समापण पश्चात दूसरे चरण में विभिन्न कविगणों के मुखारबिन्दु से कविता पाठ का लाभ भी उपस्थित जनों को मिला।
जिसमें स्व. भट्टाचार्य जी के ही तेवर मे कुमकुम भट्टाचार्य एवं नीलिमा भट्टाचार्य ने उनकी ही रचनाओं का पाठ कर माहौल को जमा दिए।
जिसमें यूँ ही नही होती कविता की पढाई के वाचन पाठ मे श्रीमति कुमकुम ने काफी तालियाँ बटोरी। बाकी कविगणो में सुनील सांवरा, दिनेश बावरा, मुकेश गौतम, सैयद रियाज, देवमणि पाण्डेय, अंशु जैन, उमाकांत वर्मा, उमेश मिश्रा, विधु भूषण त्रिवेदी आदि को भी अच्छा प्रतिसाद मिला। मंच संचालन का कार्यभार रास बिहारी पाण्डेय ने संभाला। आयोजन का समापण देर रात 10 बजे तक हुआ।