मुंबई। साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अलका पांडे जी ने बताया कि साहित्यकारों के मन-मस्तिष्क को तरोताजा करके साहित्यिक उर्जा भरने के उद्देश्य से हमने पिकनिक का कार्यक्रम आयोजित किया है, उन्होंने कहा मौसम को देखते हुए अग्निशिखा मंच की पिकनिक को 25/26 अगस्त(रविवार/ सोमवार ) किया गया है। दोस्तों पिकनिक के भरपूर आनंद
के लिए आवश्यक है…
1.फ्री मस्तिष्क
2.अनुकूल मौसम
3.अपने लोगों का साथ
4.अपने मन का कार्यक्रम
5.स्वच्छंद जगह
6.सुविधाएं
7.मुबंई/ठाणे से माकूल दूरी
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही पिकनिक का आयोजन किया है।
उन्होंने यह भी बताया इस पिकनिक के लिए साहित्यकारों से हमने फीस रू.2200 भी रखा है जो सभी के लिए अनुकूल ही है। उन्होंने यह भी गुजारिश की है कि हमारे साथ अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भा.ज.भा.समिति एवं संगीत साहित्य मंच से भी साहित्य प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में लोग अपनी राशि जमा कराके भाग लें तो उत्तम होगा।