मुंबई। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अलका पांडे ने बताया कि १० व ११ अगस्त २०१९ वर्षाऋतु के आनंद के साथ साहित्य में साहित्यकारों द्वारा एक नई उर्जा प्रतिष्ठापित करने के उद्देश्य से पर्यटन का आयोजन किया है।
मुम्बई से बाहर प्राकृतिक सौंदर्य, बरसात का आनंद और प्रकृति को महसूस कर कुछ नया करने हेतु दो दिवसीय साहित्य अधिवेशन, साहित्य और प्रकृति के साथ आनन्द, प्रतियोगिता, काव्यपाठ, लघुकथा पाठ, निबंध पाठ के साथ ही विभिन्न खेल और संगीत की थाप पर झूमने हेतु यह ऐतिहासिक कदम उठाया है।
अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पावस के सुखद ऋतु में पावस और साहित्य का संगम कराने जा रही है। संस्था इस ऋतु में दो दिन के साहित्यिक पर्यटन का आयोजन कर रही है।संस्था की कोशिश रहती है, सबकी सुविधाओं को देखते हुये कार्यक्रम की रुप रेखा बनाती है।
यह साहित्यिक पर्यटन मुम्बई से बाहर बारिश का आनंद, मनोरंजन और साहित्य को कुछ गति प्रदान करने, हिंदी सेवा को सदैव आगे बढाने हेतू की जा रही है। आशा करते हैं आप इससे जुड़ेंगे, जो भी साहित्य प्रेमी इस दो दिवसीय साहित्यिक पर्यटन का हिस्सा बनना चाहें कृपया सूचित करें। १० अगस्त २०१९ को सुबह ८ बजे सानपाडा होटल शिकारा के सामने से बस रहेगी। साहित्य गतिविधि एवं पर्यटन स्थल- पनवेल गोवा रोड पर . यूसुफ़ मेहर अली है, जिन्हें पर्यटन में सहभागिता निभानी है संपर्क कर सकता है।