Home भदोही ज्ञानपुर में प्रेरणा दिवस में आजीविका मिशन पर हुआ कार्यक्रम।

ज्ञानपुर में प्रेरणा दिवस में आजीविका मिशन पर हुआ कार्यक्रम।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही। विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज में उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम के प्रेरणा दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी ने सहायता समूह के बारे में बताया कि शासन द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पंहुचाने की जरूरत है। उन्होनें बताया कि जनपद में महिला को शक्तिशाली बनाने के लिए महिला समूह का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के अन्तर्गत कुछ सरकारी और प्राईवेट कम्पनियों के द्वारा ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में विभिन्न राजकीय प्रशिक्षण केन्द्रों में महिलाओं एवं पुरूषों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एन आर एम एम के मुख्य नैतिक मूल्यों से मिशन के अन्तर्गत सभी क्रिया कलापों को मार्गदर्शन मिलेगा।

निर्धनों की क्षमताओं और कौशलों में दृढ़ विश्वास बढ़ेगा, सभी परियोजना प्रक्रियाओं नियोजन क्रियान्वयन और निगरानी में निर्धनों में सार्थक भूमिका प्रदान करना समुदाय आधारित संगठनों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना हैं। उक्त के क्रम में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने बताया कि समूह द्वारा पशुपालन की योजना बना कर समूह द्वारा उससे भी लाभ उठाया जा सकता है। डीसी मनरेगा ने बताया कि जनपद में विभिन्न ब्लाकों में समूह गठन कर के प्रशिक्षण कार्य कराया गया है और उससे समूहों के लोग भी लाभ उठा रहे है। अच्छे कार्य करने वालों को जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रोत्साहन पत्र भी दिया गया है।

उक्त क्रम में डीसी मनरेगा ने सरकार द्वारा जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया और सभी लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। जिसमें बताया गया कि ग्राम स्तर पर न्यूनतम लागत में कम जगह का प्रयोग करते हुए किस तरह मशरूम का उत्पादन किया जाये। तथा स्वंय भी उपयोग कर परिवार के स्वास्थ्य को मजबूत कर रही है। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में जितने भी समूह गठित है उन्हें ज्योति स्वंय सहायता समूह से प्रेरणा ले और उन्होने अपील किया कि जनपद के सभी सहायता समूह को एक साथ मिल कर जनपद का नाम रोशन करे।

इस प्रेरणा दिवस का संचालन राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, जिला परियोजना निदेशक मनोज कुमार राय, प्रेरणा दिवस के अवसर पर डीसी मनरेगा, जिला उद्ययान अधिकारी, जिला पशुचिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला वानकीय अधिकारी, जिला विकलांग अधिकारी, समस्त विकास खण्ड अधिकारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply