Home मुंबई यह क्या मुम्बई के वडापाव में छिपकली

यह क्या मुम्बई के वडापाव में छिपकली

1885
0
bhadohi
सांकेतिक तस्वीर। साभार:गूगल

 

मुम्बई में तीन बातें बहुत प्रसिद्ध हैं। लोकल ट्रेन, ऑटो और वड़ापाव। यह तीन यदि कभी एक साथ बंद हो जायें तो मुम्बई ठप हो जायेगी। लेकिन एक प्रसिद्ध वड़ापाव की दुकान में ऐसा वाकया घट गया गया कि ग्राहक की हालत खराब हो गयी। प्राचीन शिवमंदिर के लिये प्रसिद्ध अंबरनाथ की एक दुकान में जब एक ग्राहक वड़ापाव लिया तो उसमें छिपकली निकल गयी। उसके बाद दुकानदार से विवाद हो गया। फिर ग्राहक ने पुलिस में कम्प्लेन भी दर्ज करा दिया।

जानकारी के अनुसार अंबरनाथ में काम करने वाले रितेश गोयल और अल्पा अंबरनाथ पूर्व में बबन वड़ापाव की दुकान पर वड़ापाव खाने गये। जब अल्पा ने वड़ापाव खाना शुरू किया तो उसमें छिपकली मिल गयी। जब दुकानदार को उन्होंने दिखाया तो उसने वड़पाव छीन लिया और दोनों के साथ अभद्रता भी की। इसके बाद दोनों ने शिवा जी पुलिस स्टेशन में दुकानदार के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया।

देखा जाय तो मुम्बई में अधिकतर लोगों का सुबह का नाश्ता वड़ापाव ही होता है। घर से निकल कर बहुत से लोग वड़ापाव खाकर आफिस चले जाते हैं। इसके अलावा उन्हें इतनी हड़बड़ी भी रहती है कि जब दुकानदार उन्हें वड़ा पाव में लपेटकर देता है तो तुरन्त मुंह में लगाकर खाना भी शुरू कर देते हैं। इस घटना को देखकर यहीं लगता है कि पहले लोग बाजार का कुछ भी सामान खाने से पहले चेक कर लें नहीं तो इस तरह कुछ भी खाना पड़ जायेगा।

Leave a Reply