शिशु उपकेंद्र नही खुलता नियमित
जंगीगंज(भदोही)। एक ओर जहां शासन और प्रशासन गांव में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके आदि चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शिशु को कल्याण केंद्रों का निर्माण कराया था। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी के चलते अधिकांश केंद्रों पर ताला लटका रहता है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत क्षेत्रों में स्वास्थ्य की देखरेख के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं यहां एएनएम की तैनाती की जाती है सरकार इन एएनएम को प्रशिक्षण भी दिलाते हुए प्रशिक्षित करती हैं ताकि वह अपने कार्यों को जिम्मेदारी से करें।
बताते चले कि विकास खण्ड जंगीगंज के सराय जगदीश में स्थित मातृ शिशु कल्याण उपकेंद्र पूरी तरह बदहाल है इस भवन को बनाने में सरकार ने लाखों रुपये खर्च किये होंगे। लेकिन इसमें एएनम बैठना मुनासिब नही समझतीं इसकी स्थिति ये है कि इस केंद्र पर हमेशा ताला लटका रहता है। ये केंद्र ताला लटकने की वजह से एक तरह से वीरान पड़ा रहता है। तैनात एएनम कब आती है कब जाती है कुछ पता नही चलता कभी मिल भी गयी तो वहाँ पर आए गर्भवती महिलाओं के परिजनों से गर्मजोशी के साथ बातें भी करती है। ऐसे बेचारे परिजनों को प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है।
मातृ शिशु कल्याण उपकेन्द्र पर पर हमेशा ताला लटका रहता है और तो और नियमित रूप से खुलता भी नही । इस पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी भी ध्यान नही दे रहे है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो लोगो को सरकार के बने योजनाओं से भरोशा उठ जाएगा।