जन प्रहार फाउंडेशन ने बांटे 25000 मास्क
रिपोर्टः द्रुपती झा
मुंबई । जन प्रहार फाउंडेशन के माध्यम से अंधेरी में 25,000 लोगों को मुफ्त मास्क वितरित कर जागरूकता पैदा करना एक अच्छा संदेश दे रहा है। जन प्रहार फाउंडेशन ने तालाबंदी के बाद से अंधेरी की कुछ झुग्गियों में दिन में दो बार भोजन वितरित किया है, और सार्वजनिक सफाई का काम किया है। राशन की समस्या को लेकर लोगों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
साथ ही महिला अधिकारिता पहल के तहत प्रशिक्षण के लिए महिलाओं को मेंटर किया जा रहा है। घरेलू कामगारों, महाराष्ट्र घरेलू कामगार कल्याण बोर्ड का पंजीकरण प्रगति पर है।साथ ही रिक्शा चालकों के लिए पंजीकरण कार्यक्रम भी लागू किया जा रहा है और भीमेश मुतुला के नेतृत्व में जन प्रहार चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ ने कई रोगियों को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन, मुफ्त बड़े स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया है और अब संगठन के अध्यक्ष रविकांत शुक्ला के अनुसार, मुफ्त मास्क की व्यवस्था की गई है. 25,000 लोगों में बांटी गई ।