Home मुंबई कल्याण और आसपास के क्षेत्र मे लाकडाउन हुआ और सख्त

कल्याण और आसपास के क्षेत्र मे लाकडाउन हुआ और सख्त

माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी के सम्बोधन के साथ ही भारत में लांकडाउन के दुसरे चरण की शुरुआत हो गयी है! देश में कोरोना संकट लगातार अपने पैर पसार रहा है। जिसे देखते हुए अब लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।लॉकडाउन को बढ़ाने के साथ ही सरकार ने सख्ती भी बढ़ा दी है। एक हफ्ते तक विशेष सख्ती होगी!

इसी क्रम मे कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में हाईवे से जुडें सारे संपर्क मार्गो को सील कर दिया गया है। साथ ही पुलिस गस्त को भी बढा दिया गया है ताकि किसी प्रकार का वाहन न जा सके। ताला बंदी का पालन ना करने पर शासन द्वारा सख्त एक्शन लिए जाएंगे। कल्याण मे पुनालिंक रोड से चिंचपाडा, विजयनगर, कोलसेवाडी इत्यादि को जानेवाले संपर्क मार्ग को रात मे ही सील कर दिया गया है जो कि छाया चित्र मे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। विदित हो कि पिछले 24 घंटे मे इस क्षेत्र मे कोई भी कोरोना के मामले प्रकाश मे न आने से आसार लगया जा रहा है कि इस एक हफ्ते की विशेष सख्ती के बाद कल्याण मे कुछ ढील दी जा सकती है!

Leave a Reply