Home मुंबई मनपा स्कूल में प्रवेश के लिए लगी अभिभावकों की लंबी कतार

मनपा स्कूल में प्रवेश के लिए लगी अभिभावकों की लंबी कतार

800
0

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने से कतराने वाले लोगों के लिए एक आंख खोल देने वाला दृश्य जोगेश्वरी पूर्व स्थित पूनम नगर मनपा शाला परिसर में दिखाई दे रहा है। यहां अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों की लंबी कतार देखी जा रही है। मनपा शिक्षण विभाग ने पहली बार इस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा देने का फैसला किया है। इस फैसले का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है।

जूनियर केजी से लेकर छठी कक्षा तक 40-40 बच्चों का प्रवेश होना है। प्रवेश की आखिरी तारीख 12 मार्च है। ऐसे में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावक पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं। यहां का आलम यह है कि पालकों की अधिक संख्या देखते हुए उन्हें अंदर बैठने की भी व्यवस्था की गई है। जो पालक फॉर्म भरने में असमर्थ हैं, उनकी भी मदद की जा रही है। सीटों से ज्यादा संख्या होने पर लॉटरी द्वारा प्रवेश तय किया जाएगा। मनपा शिक्षण विभाग ने यहां के अलावा आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत वूलन मिल मनपा शाला, माहिम में भी प्रवेश प्रारंभ किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां भी प्रवेश के लिए अभिभावकों की लंबी कतार देखी जा रही है। शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे तथा प्रशासकीय अधिकारी निसार खान और तौहीद शेख की माने तो समय के साथ-साथ महानगरपालिका शिक्षण विभाग ने भी अपने स्कूलों में सकारात्मक परिवर्तन किए हैं , जिसके चलते आज महानगरपालिका स्कूलों के बच्चे, निजी स्कूलों के बच्चों को हर स्तर पर टक्कर देते नजर आ रहे हैं। पढ़ाई से लेकर खेलकूद हर जगह आपको मनपा के बच्चे शीर्ष पर नजर आएंगे।

Leave a Reply