मुंबई :प्लास्टिक की थैली बंद होते ही ब्रांडेड कैरी बैगो की कीमतों में उछाल आ गया है। बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नीचे सबवे में बने बाटा शोरूम का डीलर कैरीबैग की कीमत के रूप में 5 रुपये अतिरिक्त वसूल रहा है।
बतातें चलें कि आजकल अधिकतर लोग हैंडबैग के बजाय स्काई बैग का ही अधिकतर प्रयोग करते है जिसमें लंच बॉक्स, वाटर बोटल के साथ साथ जरूरी कागजात भी रखते है। ऐसे में जूतो या चप्पलो की खरीदीकर आमजन उस बैग में रखना पसंद नही करते। जबकि अधिकांश जूतो या चप्पलो के पैक डब्बे वजनी होने के साथ-साथ बैग के साथ एडजस्ट नही हो पाते।
ऐसे में ग्राहक डीलरो अथवा दूकानदारो से कैरी बैग की डिमांड करते है जिस कारण उसे ठगे जाने का आभास होने लगता है। गौरतलब हो कि बाटा कंपनी के उत्पादो की अधिकांश दरें +49 अथवा+ 99 रुपये के साथ भी मुद्रित रहती है। उसमें भी बाकी के 1 रुपये वापस करने में भी विक्रेता जन आनाकानी करते है।
गौरतलब हो कि पतंजली के उत्पादो पर भी कैरीबैग के नाम पर 3 से 5 रुपये तक की अधिक वसूली होती है।यही हाल बिग बाजार से खरीदी गयी वस्तुओ का भी है। जबकि बाटा कंपनी के उक्त डीलर संतोष का कहना है कि जब कंपनी कैरीबैग के नाम पर हमसे अधिक रूपये वसूल रही है तो हमें भी वसूलना ही पङता है।