जंगीगंज(भदोही) क्षेत्र के प्रमुख बाजार जंगीगंज के अंतर्गत धनीपुर गाँव मे भगवान शिव का भव्य रुद्राभिषेक हुआ । जिसमे आचार्य रुद्रेश मिश्र (रिंकू पंडित) ने बताया कि भगवान शिव के रुद्रभिषेक करने से मनुष्य के जीवन में समस्त पापो से मुक्ति मिल जाती है आचार्य ने बताया कि भोलेनाथ अपने नाम के अनुरुप बहुत भोले हैं। भगवान शिव एक लोटा जल से भी प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। वहीं रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति की कुंडली से पातक कर्म एवं महापातक भी जलकर भस्म हो जाते हैं।
कहा जाता है कि भगवान शिव के पूजन से सभी देवताअों की पूजा स्वत: हो जाती है। हमारे शास्त्रों में विविध कामनाओं की पूर्ति के लिए रुद्राभिषेक के पूजन के निमित्त अनेक द्रव्यों तथा पूजन सामग्री को बताया गया है। विशेष अवसर पर या सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि आदि पर्व के दिनों में मंत्र, गोदुग्ध अथवा ईख रस या मधु इत्यादी से भी अभिषेक किया जाता है। विशेष पूजा में दूध, दही, घृत, शहद और चीनी से अलग-अलग अथवा सबको मिलाकर पंचामृत से भी अभिषेक किया जाता है। इस प्रकार विविध द्रव्यों से शिवलिंग का विधिवत अभिषेक करने पर अभीष्ट कामना की पूर्ति होती है। वहीं रुद्राभिषेक से कालसर्प योग, गृहक्लेश, व्यापार में नुकसान, शिक्षा में रुकावट सभी कार्यों की बाधाएं भी दूर होती हैं। इस मौके पर पंडित राहुल मिश्र , रविशंकर मिश्र, इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।