ट्रेस होने से पहले जब लव जेहादी समीर को विनय दूबे ने समझाया कि वापस लौट आओ तो समीर बोला जो उखाड़ना हो उखाड़ लो, उसे शायद पता नहीं था कि भुसावल में यूबीएमपी की टीम इंतजार में है। हाथ आते ही आरोपी को जमकर धुना गया।
देश में लगातार हो रहे लव जेहाद का मामला रूकता दिखायी नहीं दे रहा है। शनिवार को भी लव जेहाद का ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें उत्तरभारतीय महापंचायत के प्रयास से लड़की को बचा लिया गया। पुलिस अब आरोपी और लड़की को लेने भुसावल के लिये निकल चुकी है।
बता दें कि भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की ब्राह्मण लड़की को बगल का ही एक मुस्लिम युवक अपनी बातों के जाल में फंसाकर रत्नागिरी एक्सप्रेस में मुम्बई रवाना हुआ। इसकी जानकारी लड़की के पिता ने महापंचायत के अध्यक्ष विनय दूबे को दी। विनय दूबे ने ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्राी से सम्पर्क करके लड़के को ट्रेस कर लिया।
मुस्लिम युवक रत्नागिरी के एस 10 बोगी में यात्रा कर रहा था। फोटो के आदान प्रदान से यह साबित हो गया कि भगाने वाला लड़का उसी ट्रेन में है। इसके बाद अपने संपर्को के द्वारा भुसावल की रेलवे पुलिस से संपर्क करके लड़के और लड़की को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
इस घटना की सूचना लड़की के पिता ने औराई थाने में भी दिया था। लड़के को गिरफ्त में आने की खबर पर भदोही पुलिस दोनों को अपनी हिरासत में लेने भुसावल निकल चुकी है। इस खुलाशे में ट्रेन में यात्रा कर रहे मोहन, अभिनव दूबे, संतोष तिवारी और आरपीएफ भुसावल के मि. पाटिल व एबीपी न्यूज के मृत्युजंय सिंह का विशेष योगदान रहा।
सराहनीय कार्य UBMP द्वारा !
बहुत ही बढ़ीया कार्य
सराहनीय कार्य किया है आप ने ।सभी मित्रों सहयोगियों को साधुवाद
सराहनीय पहल।बधाई
सराहनीय कार्य किया है आप ने ।सभी मित्रों सहयोगियों को साधुवाद
[…] भी पढ़ें —— औराई में कैसे गिरफ्त में आया लव जिहादी औराई में किसे सुनायी नहीं देती […]