Home बस्ती प्र.स.पा. लोहिया ने मनाया काला दिवस

प्र.स.पा. लोहिया ने मनाया काला दिवस

457
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

बस्ती : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने 6 दिसम्बर को काला दिवस के रूप में मनाते हुये विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रामकेवल यादव के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता गुरूवार को लोहिया काम्पलेक्स स्थित शिविर कार्यालय पर एकत्र हुये और काला दिवस मनाकर संदेश दिया कि तत्कालीन सरकारें संविधान की रक्षा में विफल रही।
जिलाध्यक्ष रामकेवल यादव ने कहा कि राम जन्म भूमि, बाबरी मस्जिद प्रकरण न्यायालय में चल रहा था किन्तु कुछ लोगों के अतिवाद ने 6 दिसम्बर के दिन को अयोध्या के प्रकरण में कलंकित कर दिया। संविधान के मर्यादा और नीति नियामक तत्वों की रक्षा न कर पाना बडी भूल थी जिसका दंश निर्दोष जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पार्टी नेता डॉ. अजय पाण्डेय ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने का परिणाम सदैव भयावह होता है, इसे बुलन्दशहर की हिंसक घटना से समझा जा सकता है। अच्छा हो कि अयोध्या प्रकरण पर हिंसा, उपद्रव, वोट के राजनीति की सियासत की जगह सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा किया जाय। जिन लोगों ने 6 दिसम्बर को कानून अपने हाथ में लेकर संविधान, लोकतांत्रिक परम्पराओं और गंगा जमुनी तहजीब को लांछित किया उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।
काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में एबादुल हक, विजय यादव, सुरेश यादव, देवनाथ यादव, सदावृक्ष तिवारी, बाल गोविन्द यादव, भोलू अंसारी, सूर्यमणि यादव, दुर्गेश यादव, राजेश सिंह, ‘राजू’ गिरजेश कसौधन, अमित शर्मा, अताउल्ला, अब्दुल रहमान, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply