Home भदोही मां गंगा आस्था का प्रतीक होने के साथ देश के विकास एवं...

मां गंगा आस्था का प्रतीक होने के साथ देश के विकास एवं समृद्धि में भी सहायक है- जय प्रकाश निषाद।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही। ’गंगा यात्रा का जनपद भदोही में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन’ है। ’गंगा जी आस्था का प्रतीक होने सहित देश के विकास एवं समृद्धि में भी सहायक है। गंगा यात्रा का गंगा जी की अविरलता, निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए अर्थ गंगा अभियान को सफल बनाया जाए। गंगा यात्रा मां गंगा को निर्मल और अविरल बनाने का जन अभियान उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां गंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

’मां गंगा भारत की संस्कृति का प्रतिक है। मां गंगा प्रदेश वासियों के लिए अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधारगंगा यात्रा के दौरान इसके तत्व वर्ती क्षेत्रों में गंगा बांध, गंगा मेले, गंगा पार्क, आदि का निर्माण कराया जाएगा। गंगा यात्रा को अर्थ गंगा से जोड़ा जाएगा और इसको एक सतत कार्यक्रम बनाया जाएगा मां गंगा का सर्वाधिक प्रभाव उत्तर प्रदेश में इसलिए इसे स्वच्छ और निर्मल बनाने की सबसे अधिक जिम्मेदारी भी उत्तर प्रदेश की है। यह बातें प्रभारी मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कही। मंत्री का भदोही में गंगा यात्रा का जनपद भदोही में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ग्रामसभा डेरवा विकास खण्ड औराई/सीतामढ़ी विकास खण्ड डीघ में दीप प्रज्वलित कर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री जय प्रकाश निषाद ने कहा कि गंगा जी हमारी आस्था का प्रतीक होने के अलावा देश के विकास और समृद्धि का केंद्र बिंदु भी है तथा गंगा यात्रा प्रारंभ करने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा गंगा जी की अविरल ता निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए अर्थ गंगा अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया और उन्होंने कहां की हर भारत का नागरिक गंगा को बड़ी आस्था के साथ अपनी परंपरा और विरासत का हिस्सा मानता रहा है इस आस्था को दृष्टिगत रखते हुए गंगा जी के प्रति अपने-अपने दायित्वों का निर्माण करने के लिए देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा गंगा के प्रति अपनी इस अटूट आस्था को व्यक्त करते हुए पूरे देश में नमामि गंगे को लागू किया गया है उन्होंने कहा कि गंगा जी का प्रभाव देश के पांच राज्य उत्तराखंड उत्तरप्रदेश, बिहार ,झारखंड, और पश्चिम बंगाल, होता है और उन्होंने गंगा के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और लोगों को गंगा के प्रति जागरूक होने एवं साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया। माननीय राज्यमंत्री पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री जय प्रकाश निषाद ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का भूरी-भूरी प्रसंशा की।

माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है जहां इस प्रकार की गंगा यात्रा आयोजित की जा रही है तथा यह इतिहासिक यात्रा प्रदेश के 1026 ग्राम पंचायतों और 1638 राजस्व ग्रामों से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि गंगा बेसिन एक उर्वर क्षेत्र है और यह प्रदेश वाह देश की अर्थव्यवस्था का सिंबल भी यह है उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी आच्छादित 26 जनपदों में समस्त विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के बारे में जनमानस को अवगत कराएंगे तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उन्हें लाभान्वित भी किया जाएगा। गंगा यात्रा के दौरान 47 ग्राम सभाओं का भ्रमण करते हुए प्रभारी मंत्री जैसे डेरवा, भवानीपुर, रामपुर घाट अमिलौर, जहागीराबाद, बेरासपुर, बिहरोजपुर, दानीपट्टी, सेमराधनाथ, ओझापुर, गोपालापुर, बारीपुर, मुख्य गाॅवों का गंगा यात्रा के तहत भ्रमण करते हुए गाॅव के लोगो को साफ-सफाई करने तथा गंगा में अपशिष्ट/मृतक पशुओं, पदार्थ को गंगा में प्रवाहित न करे।

माननीय राज्यमंत्री पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री ने कहां की मां गंगा भारत की नदी संस्कृत का प्रतीक है। मां गंगा प्रत्येक भारतीय की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से मां गंगे को स्वच्छ करने का जो संकल्प माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया था, वह अब धरातल पर देखने लगा है।मां गंगे प्रदेश वासियों के लिए अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है गंगा यात्रा के दौरान इसके तत्व डे क्षेत्रों में गंगा बांध, गंगा मेले,गंगा पार का आदि का निर्माण कराया जाएगा उन्होंने कहा है कि यात्रा के दौरान 29 जनपदों में सभी विभागों की कल्याणकारी कार्यक्रमों और उपलब्धियों के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चयनित करते हुए उन्हें लाभान्वित भी किया जाएगा।

माननीय सांसद रमेश बिन्द ने कहा कि गंगा यात्रा को अर्थ गंगा से जोड़ा जाएगा और इसको एक सतत कार्यक्रम बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि गंगा जी की आस्था का प्रतीक होने के अलावा देश के विकास और समृद्धि सहायक है मां गंगे मां उनकी सहायक नदियों से उत्तर भारत की धरती सर्वाधिक और उर्वर है। और उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा से गंगा के किनारे गांव में लोगों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। माननीय सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ की गई नमामि गंगे परियोजना एक अत्यंत बेहद कार्यक्रम है इसके अंतर्गत आज यहां आयोजित कृषक परीक्षण कार्यशाला का उद्देश्य को में रसायनिक का प्रयोग समाप्त कर कृषि लागत को शून्य कर किसानों की आय को दोगुना करना है। यह कार्यशाला गंगा जी के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में किसानों के गो आधारित प्राकृतिक खेती में प्रशिक्षण के लिए आयोजित की गई है। और माननीय मंत्री ने अपने अपने उद्बोधन में गंगा के प्रति श्रद्धा पूर्वक अपने शब्दों को जन जागरण तक पहुंचाया। जनपद में खेलकूद, पंतगवाजी, प्रतियोगिता, कुश्ती, साइकिल रेस, सूचना विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं भजन, एल0ई0डी0 वैन, एवं सम्बन्धित विभागो द्वारा बैनर पोस्टर, एवं स्टाल प्रदर्शनी लगायी गयी।

इस अवसर पर विधायक भदोही रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर कविता मीना, अपर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, अपर उप जिलाधिकारी भदोही ज्ञानप्रकाश, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी/उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, अपर जिला सूचना अधिकारी मानसिंह यादव, एवं सभी जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता व सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply