Home मुंबई ‘माँ तुझे सलाम’ क्रांति रत्न २०१८ का तृतीय वार्षिक समारोह इस बार...

‘माँ तुझे सलाम’ क्रांति रत्न २०१८ का तृतीय वार्षिक समारोह इस बार धूमधाम से संपन्न हुआ कल्याण में

मुंबई : महानगर से सटे इस उपनगर के स्टेशन के पश्चिमी तरफ स्थित सितारा हाँटेल के तीसरे मजले पर हुए सामाजिक, शैक्षणिक, संगीत, चिकित्सा एवं क्रीङा आदि जगत से संबंधित विजेताओ का सम्मान समारोह पर फिर से दुर्गाङी किले का यह शहर गर्वित हुआ है।
बता दें कि जय मल्हार सामाजिक विकास ट्रस्ट सिंधुदुर्ग, वनिता फाउंडेशन मुंबई एवं युवाशक्ती बहुउद्देशीय मंडल, महाराष्ट्र के तत्वाधान मे विभिन्न क्षेत्रो मे योगदान करनेवाले प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण २२ अगस्त, बुधवार को दोपहर ३ बजे से शुरू किया जिसमे सैकङो विजताओ को सम्मानित किया गया।
बतातें चलें कि इस कार्यक्रम मे नाशिक, पुणे, औरंगाबाद, पालघर, पनवेल, अहमदनगर सहित मुंबई के भी बहुत सारे विजेताओ के साथ साथ अतिथिगण भी पधारे थे जिन अतिथियो मे अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक खेलाङी अमन चौधरी, भूमाता ब्रिगेड संघटना की अध्यक्षा तृप्ती देसाई, भाजपा ठाणे पालघर विभागीय कमिटि के महामंत्री राजाभाऊ पातकर के साथ साथ अन्य नामचीन हस्तियाँ भी आकर्षण के केन्द्र रहे।
गौरतलब हो कि आयोजन कि तारीख घोषित होते ही प्रतिभागियो मे एक अलग ही जूनुन उमङ पङा था जिसकी तैयारी मे महीनो पहले से ही यह सभी जन लग गये थे जिसका वह समय भी गवाह बना जिसमे २ बजे के समय के पहले ही १२ बजे से ही भीङ जुटनी शुरू हो गयी थी जिसका समापण ६ बजे शाम को हुआ। जिसमें पुरुषो के साथ साथ बच्चे, बुजूर्गो तथा महिलाओ ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया।

Leave a Reply