मिर्जापुर (राजगढ़)- जनपद के राजगढ़ विकास खण्ड के गाँवों में पूर्वांचल विकास निधि योजना के अंतर्गत विधानसभा मड़िहान में विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने इंटरलॉकिंग एवं सीसी रोड तथा सिंचाई नाली का उद्घाटन किया।
ग्राम नुनौटी विकासखंड राजगढ़ में राइट नहर से रामबली के खेत तक सिंचाई नाली का निर्माण जिसकी लागत 6.60 लाख और लंबाई 425 मीटर एवं शोभऊ माइनर से तीरथ पाल के खेत तक सिंचाई नाली जिसकी निर्माण लागत 6.63 लाख एवं लंबाई 440 मीटर का उद्घाटन किया। इसी क्रम में ग्राम गोल्हनपुर विकासखंड राजगढ़ में मेन रोड से महिला कंपलेक्स तक सी सी रोड एवं इंटरलॉकिंग का कार्य जिसकी लागत 13.69 लाख लंबाई 85 मीटर और ग्राम लालपुर कोठीलवा विकासखंड राजगढ़ में मेन रोड से विद्या शंकर सिंह के घर के आगे तक सीसी रोड के निर्माण का उद्घाटन किया जिसकी लागत 23.92 लाख एवं लंबाई 400 मीटर है।
इस दौरान कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मिर्जापुर के सहायक अभियंता यज्ञ दत्त त्रिपाठी एवं अवर अभियंता अशोक राय, ग्राम विकास अधिकारी रामधारी पटेल, भाजपा नेता रमाकांत पाठक, चंद्र मोहन सिंह, सूर्य बली सिंह, विनोद केसरी आदि लोग उपस्थित रहे।