भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के माँ गंगा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक श्री विनोद शुक्ला अपने विद्यालय में बच्चों औऱ अध्यापको के साथ कैंडल मार्च निकालकर जवानों के शहादत पर नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित की गई साथ भारत की एकजुटता एवं अदम्य साहस का भी संदेश दिया।
इस दौरान माँ गंगा शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या मधू शुक्ला जी ने इस कायराना हमले की निंदा करते हुए कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है। सरकार को आतंकवादियों सहित सरपरस्ती देने वाले पाक को भी सबक सिखाना चाहिए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों को नमन किया गया।
वहीं आतंकवाद के विरोध में बच्चों ने नारे लगाए वंदे मातरम व भारत माता की जय के जोशीले उद्घोष में आक्रोश व बदले की आग साफ धधकती दिख रही थी। इस मौके पर माँ गंगा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक श्री विनोद शुक्ला प्रधानाचार्य मधु शुक्ला, मैनेजर गौरव शुक्ला, डॉ सौरभ शुक्ला, रेनु पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, दानबहादुर यादव, कविता सिंह, सुषमा यादव आदि लोग रहे उपस्थित रहे।