भदोही। गुरूवार की शाम तब अफरा-तफरी मच गई जब औराई थाना क्षेत्र के जयरामपुर माधोसिंह मे जीटी रोड के दक्षिणी लेन पर एनएचएआई ने राजस्व विभाग और पुलिस बल के साथ मकान गिराने पर आक्रोशित लोगो ने पथराव करना प्रारम्भ कर दिया। राजमार्ग पर स्थानीय लोगो ने बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि मौके पर पुलिस बल व पीएसी तैनात थी लेकिन लोगो ने चक्काजाम कर दिया। प्रशासन की चौकसी ने एक बडी घटना को टालने में कामयाबी हासिल की।
घटना की खबर होते ही पुलिस प्रशासन किसी अनहोनी घटना या बवाल न हो इसके मद्देनजर रखते हुए तुरंत ही मामला का शांत करना उचित समझा। और मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय कुमार ने पहुंचकर मामले को समझा और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस मामले में टीम गठित करके जांच की जायेगी और मुआवजा भी दिलाया जायेगा। डा संजय कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने राजमार्ग से जाम हटाया और आवागमन सामान्य हो सका।
मालूम हो कि एनएचएआई ने सडक के किनारे बने उन घरो को चिन्हित किया है जो सडक की जमीन में आते है। इसके लिए प्रशासन ने सभी को सूचित भी किया है लेकिन जब सूचना के बाद लोग अपने कब्जा को नही हटाये तो प्रशासन ने गुरूवार को मयफोर्स पहुंचकर घरों को तोडना प्रारम्भ किया। और घरों के टूटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड पर करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया। एसडीएम औराई ने कहा कि टूटे हुए घर एनएचएआई की जगह में है जबकि कुछ स्थानीय लोग कह रहे है कि प्रशासन जबरदस्ती घरों को तोड रहा है।
हालांकि टूटे हुए घरों की सच्चाई जांच के बाद तो पता ही चल जायेगा कि किसकी गलती है प्रशासन की या जिनका घर टूटा है उनका? वैसे कुछ भी हो सरकार के कार्यो में सहयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य है।बुलडोजर और जेसीबी छोड़ कर भाग निकले चालक इसके बाद ग्रामीण सड़क उतर राजमार्ग जाम कर दिया करीब एक घंटे बाद एडीएम एडिशनल एसपी के साथ मौके पर पहुंच पुनः जांच कराने के लिए टीम गठित करने और मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर जाम समाप्त करा दिया |