Home भदोही जिलाधिकारी के निर्देश पर सील होगा फर्जी औषधालय

जिलाधिकारी के निर्देश पर सील होगा फर्जी औषधालय

1149
0

प्रदेश सरकार भले ही सभी महकमों में सुधार की बात कहकर बारम्बार अपनी पीठ थपथपाये लेकिन भ्रष्ट लोग अपनी नीति में परिवर्तन लाने के विचार में नही है l यह कहानी मात्र एक विभाग की नही है कमोवेश एक जैसी स्थिति हर विभाग में हर जगह व्याप्त मिल रही है l इसकी एक बानगी भदोही जिले में देखने को मिली। जहां बिना पंजीकरण व बिना किसी योग्य डाॅक्टर के मनमानी ढंग से अपने घर में क्लीनिक खोलकर आम जनता को डाक्टर रूपी देवता बनकर दानव वर्षो से लूट रहे है, विभाग सब कुछ जानते हुये अंजान होने की बात और शिकायत की पुष्टि होने के उपरांत कार्यवाही से कन्नी काटते हुए मात्र कोरम पूर्ण किया जा रहा हैं, यह सभी विभागों की आम बात हो गई हैl

मालूम हो कि अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही से शिकायत की थी कि गोपीगंज क्षेत्र के पूरेभगवतपुर में श्याम नारायण बिन्द पुत्र राम लोलारख बिन्द के द्वारा अवैध रूप से रसेराज औषधालय का संचालन बिना किसी योग्यता व विधा में पंजीकरण होने के उपरांत भी संचालन किया जा रहा हैं। जिस पर जाॅचोपरान्त पुष्टि होने के उपरांत जाॅचकर्ता अधिकारी के द्वारा नोटिस तामिल कराते हुए चेतावनी देकर छोड दिया गया।जिस पर पुनः श्री त्रिपाठी के द्वारा किए गए शिकायतोंपरान्त जाॅचकर्ता अधिकारी के द्वारा पुष्टि होने पर सम्बन्धित थाना गोपीगंज में मुकदमा पंजीकरण कराया गया।इसी क्रम में वाराणसी के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी श्री बद्रीनाथ के द्वारा कराये गये जाॅच में भी पुष्टि होने के उपरांत कार्रवाई ना करते हुए कार्रवाई से कन्नी काटी गयी।जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही के द्वारा उक्त के क्रम में जिलाधिकारी भदोही को सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से सील कराने हेतु पत्र भेजा गया।

Leave a Reply