Home मुंबई शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महाडिक दंपति को मिला...

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महाडिक दंपति को मिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार

417
0

मुंबई। प्रभादेवी स्थित टेक्सटाइल्स कमेटी आडिटोरियम में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन प्रो.मिलिंद नेरूरकर द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कमलेश दलाल एवं सम्मानित अतिथियों के रूप में फस्ट वाईस प्रेजिडेंट राजकुमार गुप्ता, सेकेंड वाईस प्रेजिडेंट प्रसाद पनवलकर तथा विशेष अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो.डाँ.शेरहनाज नलवाला की गरिमामय उपस्थिति में शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाडिक दंपति को पुरस्कार मिलने पर शिक्षक समाज स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। गौरतलब हो कि शिक्षकों के हित में सदैव संघर्षरत रहने वाले शिक्षक भारती मुंबई मनपा के अध्यक्ष एवं न्यू एल.जे.रोड मनपा माध्यमिक स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक किसन विठोबा महाडिक तथा उनकी पत्नी पूर्व भायखला मनपा स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रेमा किसन महाडिक को भी शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply