Home मुंबई महाराष्ट्र : आदित्य ठाकरे सहित 36 मंत्रियों ने ली शपथ

महाराष्ट्र : आदित्य ठाकरे सहित 36 मंत्रियों ने ली शपथ

357
0

अजीत पवार बने फिर उपमुख्यमंत्री

महाराष्ट्र उद्धव सरकार मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस 10 राष्ट्रवादी कांग्रेस 13, शिवसेना के 13 विधायको ने लिया मंत्रिपद की शपथ। शिवसेना युवानेता आदित्य ठाकरे को मिला केबिनेट मंत्रीपद अजित पवार बने उप मुख्यमंत्री (राष्ट्रवादी कांग्रेस )26 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रीयों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली,जिसमें निर्दलीय विधायक बच्चूकडू भी शामिल है।महाराष्ट्र की मौजूदा उध्दव सरकार मे मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या 43 हैं। जिसमें 12 कैबिनेट मंत्री (रा.कां.पा) और दस-दस कांग्रेस और शिवसेना से हैं

36 मंत्रियों की ताजपोशी मेंकांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान का नाम शामिल नहीं। तीन दलो की पार्टी वाली सरकार मे चली काफी ऊठापटक के बाद लगभग महिने बाद मंत्रीमंडल के विस्तार पर बनी सहमति।इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ शिवसेना:संजय राठौड़, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संदीपन भुमरे,अनिल परब, उदयसामंत,आदित्य ठाकरे, राकांपा: अजित पवार, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख,हसन मुश्रीफ, राजेंद्र शिंगणे, नवाब मलिक, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, बालासाहेब पाटिल
कांग्रेस: अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, वर्षा गायकवाड़, सुनील केदार, अमित विलासराव देशमुख,यशोमतीठाकुर,केसी पाडवी, असलम शेख
निर्दलीय :शंकर राव गड़ाख,बच्चूकडू,राजेंद्र पाटिल यड्रावकर
10 राज्य मंत्री
शिवसेना : अब्दुल सत्तार, शंभुराजे देसाई
कांग्रेस : सतेज ऊर्फ बंटी पाटिल, विश्वजीत कदम
राकांपा : दत्तात्रेय भरणे, अदिती तटकरे, संजय बनसोडे, प्राजक्ततनपुरे

Leave a Reply