मुंबई। महाराष्ट्र सरकार अन्य प्रांतों से आनेवाले प्रवासी मजदूरो की हरसंभव मदद कर रही है। महाराष्ट्र परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हम मजदूरों की सारी असुविधाओं को दूर कर उन्हें सलामती के साथ उनके घरों तक भेजने का प्रयास कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह की पहल पर दूसरी बार आयोजित, महाराष्ट्र सरकार और उत्तर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के बीच वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में बोलते हुए महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एड.अनिल परब ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बसों के माध्यम से मजदूरों को वांछित स्थानों तक पहुचाया जा रहा है। परिसंबाद में शामिल जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव तथा प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मजदूरों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उनकी चिकित्सा, भोजन, रोजगार तथा आवास का प्रबंध किया जायेगा।
राजनीति से ऊपर उठकर सभी मजदूरों की भलाई के लिए एकजूट हैं। परिसंबाद में पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, भाजपा प्रवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, समाजसेवी पंकज मिश्रा तथा समाजसेवी विजय पंडित ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों कृपाशंकर सिंह की ही पहल पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी मजदूरों के बारे में परिसंबाद किया था, जिसमें मछलीशहर के सांसद वी पी सरोज, सांसद रीता बहुगुणा, सांसद रवि किशन समेत अन्य लोगों ने भाग लिया था।