जौनपुर। महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेदरही मेंं बुधवार को महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में खेलकूद का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने को कहा।
विद्यालय के संस्थापक जिनेश मुनि शास्त्री ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर थे। उन्होंने दुनिया को सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश दिया। प्रबंधक देवप्रिय मुनि ने भी महावीर स्वामी के चरित्र पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि राकेश कुमार राजभर ने महावीर स्वामी के सिद्धांतों पर चलने की बात कहते हुए सभी को प्रेम और अहिंसा का रास्ता अपनाने को कहा। इससे पहले स्कली बच्चों ने कई मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर खेलकूद का आयोजन किया गया। संस्थापक जिनेश मुनि शास्त्री ने वरिष्ठ शिक्षक राज बहादुर यादव और राम अजोर यादव को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
संचालन रामसचन यादव ने किया। प्रधानाचार्य विजय बहादुर यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रधान रामजीत, दिनेश राजभर, अजय कुमार, सीएल यादल, सूबेचंद यादव व अन्य उपस्थित रहे।