Home मुंबई भाजभा प्रचार समिति के तत्वावधान में 30 मार्च को माथेरान में सजेगी...

भाजभा प्रचार समिति के तत्वावधान में 30 मार्च को माथेरान में सजेगी कवियों की महफ़िल- रघुवंशी

628
0

ठाणे। भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के तत्वावधान में आगामी 30 शनिवार व 31रविवार मार्च 2019 को होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य एवं साहित्य की गरिमा को बढ़ाने और साहित्यकारों के आपसी तालमेल व परिचय सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संस्था ने यह काव्य गोष्ठी माथेरान जिला रायगढ़ महाराष्ट्र में आयोजित किया है।भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे के अध्यक्ष व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के उपाध्यक्ष श्री रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने बताया कि यह प्रयास हमारा निरंतर रहता है कि साहित्यकार एक दूसरे से रूबरू हो सके तथा एक दुसरे के साहित्यिक विचारों,विधाओं, क्षेत्रीय भाषाओं से परिचित हो सकें,इसलिए संस्था का दूसरा नाम “बहुभाषी काव्य गोष्ठी” भी रखा गया है।रघुवंशी जी ने माथेरान में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रदान की जो निम्नवत है-

30और31मार्च,2019

कार्यक्रम स्थल होटल लेक व्यू शिवाजी रोड,नगरपालिका (माधव) गार्डेन/वीर कोतवाल नगरपालिका स्कूल से आगे…
नियर -बाइक होटल/शिव मंदिर,गोबर गैस प्लांट, पोस्ट
आफिस,नगरपालिका हास्पिटल के बगल में पहुचना है ।
कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है-
1.सुबह आठ बजे से पहले घर से
प्रस्थान करें।
2.नेरल से 7.30 से पहली ट्रेन है
जिसका टिकट काउंटर से मिलना
आसान है, दो घंटे में सीधे माथेरान
3.अन्य ट्रेन का शड्यूल दादर,कुर्ला,ठाणे,डोंबिवली या कल्याण से सुबह ट्रेन से नेरूल पहुँच कर आप टैक्सी एनी टाइम 80रू में,मात्र 20-25 मिनट लेगी जो अमन लाज स्टेशन के पास
छोड़ेगी जहाँ से माथेरान स्टेशन
15-20 मि.पैदल है और माथेरान स्टेशन से होटल लेक व्यू
12-15 मिनट की दूरी पर स्थित है।माथेरान से अमन लाज तक ट्रेन की सटल सेवा भी उपलब्ध
है।
4.चाय, नास्ता,लंच, डिनर तथा
नहाने, सोने की सभी व्यवस्था
होटल पर रहेगी।सोने की व्यवस्था
खाट और जमीन पर बिस्तर लगा
कर मिलेगी।अतएव आपका सह
योग प्रार्थनीय है।
5.पिकनिक में साहित्यिक तथा
लुत्फ लेने वाले दोनों ही आगन्तुकों का स्वागत है पर
अनुशासन आवश्यक है।चाय,
नास्ता, लंच,डिनर समय के बाद
नहीं मिलेगा।
संक्षिप्त रूप-रेखा भी इस तरह उपलब्ध हुआ है-
होटल लेक-व्यू पहुंचने का आदर्श समय 11.30-12.00 का है,
पहुचने पर चाय, लंच 1बजे फिर आराम 4.30 बजे तक।

प्रथम-सत्र
सायं4.00 से 7.00 बजे तक
परिचय सत्र व होली स्नेह मिलन समारोह के पश्चात कविगोष्ठी की साम

7.00 से 8.00 pm..डिनर

द्वितीय सत्र
8.00 से 11.00..कवि-सम्मेलन

तृतीय सत्र
सुबह 7.30 से 8.30..योगाभ्यास
8.30-9.00..ब्रेकफास्ट

चतुर्थ सत्र
9.30 से 12.30 प्रशिक्षण वर्ग
12.30 से 1.30 लंच के पश्चात मुंबई के लिए वापसी की जायेगी।

रघुवंशी जी ने यह भी बताया कि साहित्यकारों को माथेरान कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने की जिम्मेदारी स्वयं की लेनी होगी और वहां की सारी व्यवस्था हमारी होगी और किसी भी साहित्यकार को कोई दिक्कत होती है तो आर पी सिंह रघुवंशी, विनय शर्मा दीप,ओमप्रकाश सिंह,नंदलाल क्षितिज आदि जो भी आपके संपर्क में हो जानकारी हेतु संपर्क कर सकता है।

Leave a Reply