भदोही । रोड महाराजगंज विक्रमपुर गांव के सामने लंगर चलाया जिससे राहगीर लंगर चलाया जिसे राहगीर पैदल साइकल मोटरसाइकल रिक्शा के सहारे चले लोगों को भोजन कराया गया राहगीर को विधिवत बैठाकर भोजन कराया गया भोजन का कार्यक्रम दिन में 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलाया गया कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए महामारी से बचने के लिए लोग दूरदराज से पैदल अथवा साइकल से चले हुए हैं 50 लोगों की टोली 50 लोगों की टोली गुजर रही थी जो लोग पैदल थे कानपुर में एड भक्तों पर काम करने वाले मजदूर उन्होंने बताया कि काम बंद होने से हम लोग पैदल कुछ मजदूर चंदौली जिला से तो कुछ बिहार जिले से थे समाजसेवी द्वारा उन लोगों को विधिवत जीटी रोड के बगल में बैठा कर भोजन परोसा गया जिससे लोगों ने भोजन करने के बाद फिर अपने मंजिल की तरफ चल पड़े बारी-बारी से लोग आते रहे इसी बीच साइकल से सवार इलाहाबाद से सिविल की तैयारी कर रहे छात्र जो साइकल से चलकर गाजीपुर साइकिल से जा रहे थे जिन्हें रोककर भोजन कराया गया उन्होंने बताया कि हम लोग सिविल की तैयारी इलाहाबाद में रहकर करते हैं जिसमें अमित कुशवाहा आशुतोष कुशवाहा आदित्य कुशवाहा जो लोग इलाहाबाद से वाराणसी की होते हुए गाजीपुर तक साइकिल से छात्र जा रहे थे उनको रोककर भोजन कराया गया सौजन्य से सुशील मिश्रा सुशील मिश्रा रोहित दुबे मोहित दुबे राहुल दुबे आशीष दुबे अनिल दुबे जयप्रकाश आदि लोग द्वारा भोजन का व्यवस्था किया गया है जिससे राहगीरों की किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो राहगीरों के लिए वह गरीब असहाय के लिए भंडारा चलाया गया है