Home भदोही मजदूरों,राहगीरों को सुरक्षित घर पहुचाना सरकार की जिम्मेदारी : राजकुमार यादव

मजदूरों,राहगीरों को सुरक्षित घर पहुचाना सरकार की जिम्मेदारी : राजकुमार यादव

481
0

भदोही। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व नामित सभासद राजकुमार यादव ने कहा कि देश मे COVID 19 कोरोना वैष्विक महामारी में सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन लगा हुआ है और जो जहाँ था वही रुका रहा लेकिन जब लॉक डाउन के कारण पूरी तरह काम धंधे की वजह से विभिन्न कल कारखाने में काम काम करने वाले प्रवासी मजदूर बेकार हो गए।रोज कमाने और रोज खरीद कर खाने वालो की लॉक डाउन के दूसरे ही दिन उनके सामने भूखे रहने की नौबत आ गयी और प्रदेशों के मुख्यमंत्रीयो द्वारा जो प्रबंध पूरी नही कर पाए।फिर भी प्रवासी मजदूर प्रधानमंत्री जी के निर्देश का पालन करते हुवे प्रथम चरण के लॉक डाउन के दौरान किसी तरह से गुजर बसर तो कर लिया लेकिन जैसे ही दूसरे चरण के लॉक डाउन की घोषणा हुई तो उनका हिम्मत जवाब देने लगा और उन्हें अपने घर की याद आने लगी निकट भविष्य भविष्य में कल कारखाने की न शुरू होने की सम्भावना को देखते हुवे मजदूरों ने अपने अपने गाँव लौटना मुनासिब समझा।हालांकि प्रधानमंत्री ने सबको विश्वास दिलाया कि किसी को भूखा नही सोने दिया जायेगा लेकिन वो वादा पूरा नही हो पाया।और जो जैसे ,पैदल ,साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रक मिला ओ निकल लिया जिसका खमियाजा ये निकला कि मुंबई के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर 14 लोगो की मृत्यु हो गयी फिर रास्ते मे कितनो की भूख प्यास विमारी व गर्ववती महिलाओं की जान चली गई।और सरकार अगर व्यस्था कर दी होती तो आज फिर औऱया ,कानपुर रोड पर ट्रक दुर्घटना में 24 लोगो की जान न जाती।

श्री यादव ने सभी मृत्यु हुए लोगो की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।और कहा कि बाहर रहने वाले सभी अपने परिवार के कमाऊ मुखिया है इस दुःख की घडी मे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी औऱया जनपद, दुर्घटना में मृतक परिवार को एक एक लाख रुपया देने का एलान किया है और मैं उत्तर प्रदेश सरकार से माँग करता हू की हर एक एक परिवार को 10, लाख रुपये का आर्थिक मदद करे।

Leave a Reply