भदोही। मामा और भांजे की कहानी आज नहीं बल्कि सदियों से सर्वविदित है। कभी अत्याचार करने वाले कंस मामा का वध भांजे कृष्ण को करना पड़ा है तो कहीं भांजे के मोह में मामा शकुनी महाभारत करा देता है। ऐसा ही एक मामला भदोही शहर कोतवाली से सामने आया है। जहां मामा ने अपने ही भांजे पर रंगदारी मांगने, गोकशी करने जैसे कई आरोप लगाये हैं। जबकि इसी मामले में पत्रकार भांजे का कहना है कि दो मामाओं के बीच में उसे बेवजह बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उसे तो अपने मामा से बात किये ही तीन महीने हो गये।
स्टेशन रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में जमुंद निवासी अनवार खान ने एक समाचार पत्र से जुड़े शहनवाज खां मिस्बाह खान और वहाब खां पर गंभीर आरोप लगाये हैं। यह तीनों व्यक्ति अनवार के सगे भांजे हैं। जिसमें दो लोग अखबार से जुड़े हुये हैं। अनवार खां ने कहा कि गत दिनों उनके निर्माणाधीन मकान पर आये और गाली गलौज देते हुये निर्माण को रोक दिया और 50 हजार रूपये की मांग की। अनवार ने कहा कि यह लोग दबंग हैं और पत्रकारिता की धौंस देकर अवैध वसूली करते हैं। साथ ही गोकशी करा रहे हैं। अनवार ने उनके उपर लोगों से रंगदारी वसूलने, धमकी देने, गोकशी करने, जमीन पर कब्जा करने सहित कई व्यक्तिगत आरोप भी लगाये। कहा कि वे लोग पत्रकारिता की धौंस देकर पुलिस को अपने पक्ष में कर लिये हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।जबकि पिछले 15 दिनों से उक्त आरोपी लगातार प्रताड़ित कर कर रहे हैंं।
भांजे ने कहा सभी आरोप बेबुनियाद
इस मामले में आरोपी शहनवाज खान और मिस्बाह खान ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुये कहा कि अनवार खां उनके सगे मामा हैं और उनसे उनकी कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। अनवार अपने छोटे भाई मो. युसुफ खां से लगातार विवाद करते रहते हैं। भाईयों में घर का बंटवारा हो चुका है।फिर युसुफ के हिस्से में किचन बना लिये हैं और आये दिन अपने छोटे भाई को प्रताड़ित करते रहते हैंं। कहा कि करीब तीन महीने पहले अनवार ने युसुफ को मारा पीटा था। जब वे उन्हें समझाने गये तो उन्हें भी धमकी दिये और कहा कि मेरे मामले में बोलोगे तो फर्जी मुकदमें में फंसा दूंगा।
गोकशी कराने के आरोप में शहनवाज ने अपना पक्ष रखते हुये कहा कि उनके समाचार पत्र द्वारा पिछले दिनों अवैध कत्लखानों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। जिसमें उन्होंने सच सामने लाया तो अवैध धंधा करने वाले उनके खिलाफ हो गये और उन्हीं के उपर आरोप लगाने लगे। मामा अनवार ऐसे लोगों के शह पर उनके खिलाफ फर्जी आरोप लगा रहे हैं। कहा कि जो भी आरोप लगे हैं। पुलिस निष्पक्ष जांच करे और जो भी गलत हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाय।