भदोही। जंगीगंज क्षेत्र के एक अर्धसरकारी कॉलेज में मनबढ छात्रों का आतंक इतना बढ गया है कि आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है लेकिन कोई इस पर रोक नही लगा रहा।
बुधवार को इसी कॉलेज के एक कक्षा दस के छात्र से दो मनबढ लडकों ने कोई सामान मांगा वह छात्र दिया और फिर बार-बार मांग कर परेशान करने लगे। तब पीडित छात्र ने इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की तो प्रधानाचार्य ने उन दोनों बच्चों को डाटें व मना किया लेकिन वे दोनो अपनी आदत से बाज नही आए और बदला लेने के भाव से पीडित छात्र के निकलने के बाद मारने के लिए घेर लिए और वह छात्र अपनी जान बचाकर भागा किसी तरह एक किमी भागते हुए किसी के घर में छिपा तब उन बच्चों से बच पाया। लेकिन कॉलेज जाने पर पीडित छात्र को पुन:परेशान कर सकते है वे मनबढ छात्र।
विदित हो कि वे दोनो कॉलेज के पास के गांव के ही है जबकि पीडित छात्र विद्यालय से तीन किमी दूर का है। कॉलेज के प्रधानाचार्य को इस तरह के मामले को संज्ञान में लेकर बच्चों को ऐसा करने से रोकना बहुत जरूरी है नही तो बाद में बच्चों का यह विवाद बडो के विवाद का कारण बन सकता है। जिससे कॉलेज की छवि पर भी प्रभाव पडेगा।