Home बस्ती मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू

मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू

411
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

बस्ती : वर्तमान परिवेश में खेल के माध्यम से प्रतिभागी अच्छी नौकरी, अच्छा रुतबा हासिल कर रहे हैं, जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन की। यह विचार संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा विकास क्षेत्र बनकटी के परिसर में व्यक्त किया। कहा कि खेलकूद पाठ्यक्रम का अनिवार्य अंग है। सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ीयों के अच्छे प्रदर्शन की कामना किया। इससे पूर्व स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, गणेश वंदना प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
सेमीफाइनल प्रतियोगिता सोमवार को हुआ, फाइनल मुकाबले मंगलवार को होगें। सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रिकालीन सभा में होंगे। उदघाटन अवसर पर दौड़ के साथ अनेक प्रतियोगितायें हुई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अरुण कुमार, सतेंद्र कुमार सिंह सन्तकबीरनगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत कुमार ओझा, ध्रुव प्रसाद जायसवाल, राम बहादुर वर्मा, श्याम बिहारी, कपिलदेव दुबे, अनिल कुमार मिश्रा, राम कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, अनीता द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ योगेंद्र पाण्डेय, जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह, महामंत्री बाल कृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, गौरव कुमार शांडिल, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, उपेंद्र कुमार उपाध्याय, इंद्रेश पाण्डेय, जिला व्यायाम शिक्षिका कुसुम यादव, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला समन्वयक अमित मिश्र, ब्लाक व्यायाम शिक्षक राघवेंद्र शरण पाण्डेेय, अरविंद यादव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, भूपेश सिंह, भीमसेन सिंह, रमेश चौरसिया, हरी बिलास सिंह, अखिलेश यादव, संतोष कुमार सिंह, मनीष मिश्रा, जितेंद्र कुमार, मधुकर उपाध्याय, आशा त्रिपाठी, अशोक कुमार मौर्य, कंचन चौधरी, उमाकांत शुक्ला, मोहम्मद इकबाल, सुरेश गौड़, रामसुधाकर पाण्डेय, नीरज, सत्य प्रकाश सिंह, अनिरुद्ध जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply