Home मुंबई आवश्यक मुद्दों को लेकर मनीष दुबे ने शरद पवार को दिया निवेदन...

आवश्यक मुद्दों को लेकर मनीष दुबे ने शरद पवार को दिया निवेदन पत्र

314
0

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता तथा हिंदी भाषी प्रकोष्ठ मुंबई के अध्यक्ष मनीष दुबे ने पार्टीअध्यक्ष शरदचंद्र पवार को निवेदन पत्र देकर बिजली बिल भाड़ा, स्कूल फीस, प्रॉपर्टी टैक्स जैसे अत्यावश्यक मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए राहत देने की अपील की है। मनीष दुबे ने पत्र में लिखा है कि आज जब मार्च से पूरा देश कोविड-19 के महामारी से जूझ रहा है। उस समय आप सबसे ज्यादा सोशल मीडिया के माध्यम से मीटिंग के माध्यम से लोगों को जागृत करने काम कर रहे हैं। जब देश पर मुसीबत आई है आप हमेशा सबसे आगे रहे हैं चाहे 1993 खिलाड़ी लातूर भूकंप हो, चाहे जनवरी 2001 में भुज, भुज का भूकंप या 2009 में किसानों को पूरे देश में बदहाली का समय हो उस समय आपने सबसे आगे आकर लोगों की दुख तकलीफों को दूर करने काम किया है। आज देश भाजपा की गलत नीतियों की वजह से सभी जगह विफल दिखाई दे रहा है।

कोविड-19 के कारण 20 मार्च के बाद महाराष्ट्र में रहने वाले गरीब मजदूर मध्यम और सभी लोग परेशान हैं उस परेशानी में बिजली के बिल की बढ़ोतरी, स्कूल बंद होने के बावजूद फीस की वसूली, दुकान बंद रहने के बाद भी भाड़े की वसूली जैसी अनेक समस्याओं से लोग अत्यंत दुखी है। खासकर मध्यम वर्ग, जो सरकार द्वारा दिए गए प्रत्येक दिशा निर्देशों का पालन करता है। महाराष्ट्र सरकार को कोई ठोस निर्णय लेकर महाराष्ट्र में रहने वाले मध्यम वर्ग के लोगों को विषय पर शांति पूर्वक विचार करना चाहिए और लोगों की रक्षा करनी चाहिए।

Leave a Reply