Home जौनपुर क्या महापुरुषों के सामने ठेला लगाना मड़ियाहूं की शोभा बढ़ाता है

क्या महापुरुषों के सामने ठेला लगाना मड़ियाहूं की शोभा बढ़ाता है

773
0

रिपोर्ट – हिमांशु विश्वकर्मा

मड़ियाहूं : जौनपुर जिले का मड़ियाहूं तहसील अतिक्रमण का शिकार होते जा रहा है, सैकड़ों ठेले वाले जहां लोगों के आवागमन को बाधित करते हैं वही महापुरुषों के सामने हर रोज ठेला लगाकर अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते , नगर पंचायत इन ठेले वालों को क्यों मेहरबान है यह समझ में नहीं आता।

बता दें मड़ियाहूं नगर में दुकानदार अपने सामने ठेले लगाकर 200 से ₹500 प्रतिदिन कमा रहे हैं उनकी खुद की दुकान चले या न चले पर ठेले सामने लगवाने से अतिरिक्त कमाई जरूर हो जा रही है ,नगर पंचायत मडियाहू ने कुछ दिन पहले ही नगर की शोभा का हवाला देते हुए महापुरुषों के आसपास और थाने के आसपास से बैनर पोस्टर हटवा दिए थे साथ में वहां बोर्ड भी लगा दिया है कि यहां बैनर लगाना मना है मगर क्या महापुरुषों के सामने ठेला लगाना मना नहीं है , सड़क किनारे ठेला लगाना मना नहीं है, लोगों काे आने जाने तकलीफ होती है, स्कूल से बच्चे छूटते हैं उनको तकलीफ होती है , क्या नगर पंचायत को यह सब नहीं दिखता है , जबकि नगर पंचायत कार्यालय थाना परिसर से महज 200 मीटर की दूरी पर है , अधिकारी कृपया ध्यान दें।

Leave a Reply