Home मुंबई युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान के तत्वावधान में कविगोष्ठी के साथ मनोहरा निराला...

युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान के तत्वावधान में कविगोष्ठी के साथ मनोहरा निराला की जयंती संपन्न

416
0

मुंबई। महाप्राण निराला की धर्मपत्नी श्रीमती मनोहरा जी की जयंती सांताक्रूज़ (पूर्व)परम हाउस के दसवें हमले के एसी हाल में दिनांक 15 दिसंबर 2019 रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर हुई काव्य गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कवि दिनेश बैसवारी और अध्यक्षता कवि, साहित्यकार हौशिला अन्वेषी ने की। काव्य पाठ करनेवालों में सर्व श्री विश्वजीत, कल्पेश, केडी शुक्ला, श्रीराम शर्मा, आशीष, महेश गुप्ता, जवाहर निर्झर, श्रीनाथ शर्मा, अजय बनारसी, जाकिरहुशेन रहबर, नताशा गिरि, कुँआरा, शिवम, रमेश कुमार सिंह रामजी कन्नौजिया, सूर्यकांत शुक्ला, माही ज़िब्रान, गोपी कृष्ण बूबना, रमेश श्रीवास्तव, सतीश शुक्ला करीब, लिपिका प्रधान, एन बी सिंह नादान, संस्था के संस्थापक महावीर प्रसाद अग्रवाल नेवटिया, संचालक दिनेश बैसवारी और सलाहकार अन्वेषी आदि ने अपनी कविताओं से गोष्ठी को जीवंत बना दिया।

युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में बोलते हुए अन्वेषी जी ने जहाँ निराला जी के मानसिक निर्माण में मनोरमा जी के महत्व को रेखांकित किया वही दिनेश बैसवारी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। नेवटिया जी ने उपस्थित सभी कवि श्रोताओं को अपनी पुस्तक “लिखता लगवाता वही” देकर आभार माना।

Leave a Reply