Home खास खबर फेसबुक पोस्ट विवाद में मुम्बई में हुई जौनपुर के मनोज दूबे की...

फेसबुक पोस्ट विवाद में मुम्बई में हुई जौनपुर के मनोज दूबे की हत्या, कांग्रेस नेता की हत्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल!

4074
1
manoj dubey
मृतक मनोज दूबे (फाइल फोटो}

फेसबुक पर कमेन्ट करना या पोस्ट लिखना कितना घातक हो सकता है इसक बानगी देखने को मिली मुम्बई में, जब एक फेसबुक पोस्ट के बाद हुये विवाद में कांग्रेस नेता व जौनपुर निवासी मनोज दूबे की तलवार के वार से हत्या कर दी गयी। मुंबई के घाटकोपर में हुई कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या करने वाले भी यूपी के ही है। मनोज दुबे उर्फ पप्पू की कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस पोस्ट को लेकर उनमें और बीजेपी कार्यकर्ताओं में विवाद बढ़ गया था।

hamara purvanchal
नवरात्र में अपनी पत्नी के साथ मनोज (फाइल फोटो)

जानकारी के अनुसार मुम्बई के घाटकोपर आसल्फा में रहने वाले मनोज दुबे ने फेसबुक पर कांग्रेस के समर्थन में पोस्ट किया था। कहा कि 2019 में कांग्रेस सरकार बनाएगी। बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस पोस्ट पर आपत्तिजनक कॉमेंट्स किए थे और उनकी बहस हो गई थी। मनोज दूबे चाहते थे कि बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने कॉमेंट्स हटाएं और इसपर शुरू हुई बहस के दौरान तलवार से मनोज दूबे पर हमला कर दिया गया।

नवरात्र में अपने मित्रों के साथ मनोज दूबे फाइल फोटो
नवरात्र में अपने मित्रों के साथ मनोज दूबे (फाइल फोटो)

रविवार की रात गंभीर हालत में मनोज दूबे को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

hamara purvanchal
पूर्व मंत्री नसीम खान को जन्मदिन की बधाई देते मनोज दूबे (फाइल फोटो)

बताया जाता है कि मनोज दूबे जौनपुर के रहने वाले हैं और पूर्वं मंत्री नसीम खान से उनके अच्छे संबंध थे। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहभागिता निभाने के कारण क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ थी। श्री दूबे की मौत की सूचना के बाद उनके परिचितों का अवास पर तांता लग गया।

1 COMMENT

Leave a Reply