बस्ती : निर्देशन और अभिनय के क्षेत्र में पहचान बना रहे मनोज पंकज सिंह के उत्साहवर्धन हेतु प्रेमचन्द्र साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शुक्रवार को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्थान अध्यक्ष सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने बताया कि पंकज सिंह ने नोयडा के एएएफटी से फिल्म डायरेक्शन में डिप्लोमा किया और ‘कुहासा द किलर’, चेक एण्ड मेट फिल्म में सह निर्देशक का दायित्व निभाने के साथ ही भारतेन्दु नाट्य एकेडमी से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया। बस्ती जनपद के बड़े बन निवासी इंजीनियर आर.पी. सिंह के पुत्र पंकज निर्देशन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिये लगातार सक्रिय है।
पंकज सिंह को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किये जाने पर डा. नवीन श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ राहुल श्रीवास्तव, गोपाल शर्मा, सौरभ यादव, प्रखर श्रीवास्तव, राज साहनी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि निश्चित रूप से पंकज सिने जगत में अपनी सशक्त पहचान बनायेंगे।